Uttarakhand News : फर्जी राशन-आधार कार्ड पर उत्तराखंड सरकार सख्त, सीएम धामी ने दिए कठोर कार्रवाई के आदेश!

उत्तराखंड : राज्य में अवैध दस्तावेज तैयार करने वालों पर सरकार ने सख्त रुख अपना लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जो भी लोग राशन कार्ड, आधार कार्ड या बिजली कनेक्शन जैसे दस्तावेज अवैध रूप से बनवाने या दिलाने में शामिल पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बाबत सभी जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए जा रहे हैं

कि किसी भी स्तर पर ऐसे मामलों में लापरवाही या मिलीभगत बर्दाश्त नहीं की जाएगी प्रदेश का माहौल बिगाड़ने वालो पर सरकार की कड़ी नजर है अगर कोई भी व्यक्ति इन मामलों में लिप्त होगा उस पर कठोर कार्यवाही की जाएगी ।