Uttarakhand News:परीक्षा प्रणाली में सुधार के लिए उत्तराखंड सरकार का बड़ा कदम, दोषियों के खिलाफ कड़ी जांच और कार्रवाई का आश्वासन

उत्तराखंड सरकार ने हाल ही हुई परीक्षा में पारदर्शिता और छात्रों के हित को प्रमुखता देने का आश्वासन दिया है। मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि परीक्षा में आई शिकायतों की जांच के लिए एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की गई है, जिसकी अध्यक्षता एक एडिशनल एसपी करेंगे। यह टीम पूरे प्रदेश में शिकायतों को जांचेगी।इस जांच की खास बात है कि इसकी निगरानी हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश करेंगे, जो पूरे प्रदेश के जिलों का दौरा कर लोगों से परीक्षा से जुड़े तथ्य और सूचना लेंगे। जांच पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी होगी और इसे एक माह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।

जांच अवधि के दौरान उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग परीक्षा की कोई नई कार्रवाई नहीं करेगा।मुख्य सचिव ने कहा कि दोषी पाए गए व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। खासतौर पर विवादों के केंद्र हरिद्वार के परीक्षा केंद्र की विशेष जांच की जाएगी और वहां भी लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।श्री आनंद बर्द्धन ने यह भी बताया कि सरकार के लिए छात्रों का हित सबसे ऊपर है, और साथ ही यह जरूरी है कि छात्रों और आम जनता का परीक्षा प्रणाली पर विश्वास बना रहे। इसलिए सरकार पूरी पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ कार्रवाई करेगी, ताकि सभी अभ्यर्थियों को न्याय मिल सके और परीक्षा प्रणाली मजबूत बनी रहे।यह पहल उत्तराखंड में परीक्षा व्यवस्था को सुधारने और छात्रों के भरोसे को पुनः स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।