Uttarakhand में जितेंद्र आत्महत्या मामले में भाजपा प्रवक्ता का बयान, दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी

देहरादून: पौड़ी जनपद के तलसारी गांव निवासी जितेंद्र सिंह (32 वर्ष) द्वारा बीते गुरुवार को अपने वाहन में गोली मारकर आत्महत्या करने के बाद मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है।

इसी मामले को लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक ने कहा कि उत्तराखंड में सामने आया यह प्रकरण बेहद दुखद है और देवभूमि में ऐसी घटनाएं अस्वीकार्य हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि मामले के संज्ञान में आते ही युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली को पदमुक्त कर दिया गया है और भाजपा किसी भी दोषी को बचाने का काम नहीं करेगी। हनी पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत पहले ही दो सौ से अधिक अधिकारियों पर कार्रवाई हो चुकी है और हिमांशु चमोली पर भी कानूनी प्रक्रिया के तहत कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए।