UKSSSC ने स्नातक स्तरीय परीक्षा की रद्द, 3 महीने में फिर होगी परीक्षा

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने 21 सितंबर 2025 को आयोजित स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा को निरस्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा में गड़बड़ी या पेपर लीक जैसी अनियमितताओं के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।


UKSSSC ने यह भी कहा है कि इस निर्णय का अन्य परीक्षाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। रद्द की गई परीक्षा को अगले तीन महीनों के भीतर दोबारा आयोजित किया जाएगा। आयोग ने यह जानकारी आधिकारिक प्रेस नोट के ज़रिए दी है।