रविवार शाम थराली सीएसडी कैंटीन में तैनात हवलदार रविन्द्र कुमार नाथ पर कैंटीन के पास रहने वाली महिला ने उसकी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैंपीड़िता की मां ने सोशल मीडिया लाइव के जरिये भी कहा कि रविवार को एक बजे कैन्टीन बंद हो गयी थी बावजूद इसके सोची समझी रणनीति बनाकर सीएसडी कैन्टीन में तैनात हवलदार बहला फुसलाकर उनकी बेटी को कैन्टीन के अंदर ले गया और छेड़छाड़ का प्रयास करने लगा किसी तरह उनकी बेटी भागकर कैन्टीन से बाहर आई और अपनी मां को आपबीती बताई वहीं घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष थराली पंकज कुमार मौके पर पहुंचे और आरोपी को हिरासत में लिया।
घटना के बाद थराली और आसपास के लोगों में आक्रोश है। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी हवलदार के खिलाफ 74 बीएनएस और पोक्सो एक्ट की धारा 7/8 में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस साक्ष्य जुटा रही है और नाबालिग पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।

 
                                               
                                               
                                               
                                               
                                               
                 
                   
                   
                   
                  
More Stories
Uttarakhandnews: सीमांत गांव मिलम पहुंचे मुख्यमंत्री धामी।
उत्तराखंड में मिलावटखोरों की खैर नहीं ,200 से अधिक खाद्य नमूने जांच को भेजे गए
Dehradun News : परेड ग्राउंड में ऑटोमेटेड पार्किंग शुरू, महिलाओं के लिए फ्री सखी कैब सेवा भी लॉन्च!