Uttarakhandnews: सीमांत गांव मिलम पहुंचे मुख्यमंत्री धामी।

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के सीमांत गांव मिलम में बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ITBP के जवानों से मुलाकात कर कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में भी राष्ट्र की सुरक्षा में उनके समर्पण और सेवा भाव की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा में जवानों का योगदान अतुलनीय है और उनका अनुशासन, परिश्रम तथा देशभक्ति सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

सीएम धामी ने सीमांत क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और मूलभूत सुविधाओं से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की और कहा कि हर नागरिक तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है।मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत सीमांत गांवों के सर्वांगीण विकास पर तेज गति से कार्य किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि सड़क, संचार, स्वास्थ्य और शिक्षा के ढांचे को मजबूत कर सीमा पर बसने वाले लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाना लक्ष्य है। सीमांत क्षेत्रों के विकास को लेकर मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।