हैदराबाद मैराथन में चमोली की भागीरथी बिष्ट ने जीता गोल्ड

उत्तराखंड : हैदराबाद मैराथन में उत्तराखंड की अंतर्राष्ट्रीय धाविका भागीरथी बिष्ट ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है।

चमोली जनपद के देवाल ब्लॉक के वाण गांव की 23 वर्षीय भागीरथी ने 42 किलोमीटर की दौड़ को 2 घंटे 51 मिनट में पूरा कर पहला स्थान हासिल किया और तीन लाख रुपये की धनराशि भी जीती। उनकी इस उपलब्धि से न सिर्फ प्रदेश बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है।

भागीरथी इससे पहले ईरान समेत देशभर की कई मैराथनों में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर चुकी हैं। संघर्षपूर्ण परिस्थितियों में पली-बढ़ी और कम संसाधनों के बावजूद लगातार मेहनत करने वाली भागीरथी का सपना है कि वह एक दिन ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर तिरंगे का मान बढ़ाए।