हरीश रावत करे हमारे खिलाफ धरना- भाजपा विधायक विनोद चमोली ने बोला हरदा पर हमला!

उत्तराखंड : देहरादून जल्द नए स्वरूप में देखने को मिलेगा क्योंकि देहरादून में एलिवेटेड रोड का निर्माण होगा जिससे जाम से निजात मिलेगी और साथ ही शहर एक अलग स्वरूप में नजर आएगा। इसको लेकर रिस्पना नदी किनारे स्थित बस्तियों को हटाया जाएगा और वहां लाल निशान लगाए गए हैं जिसे हरीश रावत ने लाल आतंक बताया।

वहीं भाजपा के विधायक विनोद चमोली ने हरीश रावत पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में बहुत नाले खाले खोदे और वो एक भी मकान को नियमित नहीं कर पाए। विधायक ने हरीश रावत पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि हरीश रावत आगे आकर हमारा विरोध करे और धरना प्रदर्शन कर कहे कि एलिवेटेड रोड नहीं बनना चाहिए।