उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि अखबारों में आज एक दिलचस्प खबर पढ़ने को मिली। खबर यह थी कि देहरादून में तीन लोगों पर सिर्फ इसलिए मुकदमा दर्ज कर दिया गया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर यह लिखा कि उत्तराखंड में सत्ता परिवर्तन हो सकता है।
उन्होंने हल्के अंदाज़ में कहा कि मुख्यमंत्री जी अगर दिल्ली जाते हैं तो उससे आपदा राहत कार्य प्रभावित नहीं होते और महामहिम के बाहर रहने से भी कामकाज चलता रहता है, लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चाएँ होने पर राहत कार्य प्रभावित हो जाते हैं—यह वाकई सोचने वाली बात है। गोदियाल ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई को देखकर लगता है जैसे पुलिस विभाग कभी-कभी ज़रूरत से ज़्यादा सतर्क हो जाता है। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि बेहतर होगा पुलिस का ध्यान कानून-व्यवस्था और जनता की समस्याओं पर केंद्रित रहे, ताकि लोग भी भरोसा महसूस करें।

 
                                               
                                               
                                               
                                               
                                               
                 
                   
                   
                   
                  
More Stories
Uttarakhandnews: सीमांत गांव मिलम पहुंचे मुख्यमंत्री धामी।
उत्तराखंड में मिलावटखोरों की खैर नहीं ,200 से अधिक खाद्य नमूने जांच को भेजे गए
Dehradun News : परेड ग्राउंड में ऑटोमेटेड पार्किंग शुरू, महिलाओं के लिए फ्री सखी कैब सेवा भी लॉन्च!