मुख्यमंत्री धामी का सख्त संदेश

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पिछले चार वर्षों में प्रदेश में पच्चीस हजार से अधिक नियुक्तियां पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुई हैं, जिनमें एक भी प्रकरण नकल या गड़बड़ी का सामने नहीं आया। उन्होंने कहा कि हाल ही में उजागर हुए मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और सघन जांच जारी है।

दोषी पाए जाने वाले हर व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई होगी और नकल माफियाओं को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। इसके लिए रिटायर्ड हाईकोर्ट जज की अध्यक्षता में एसआईटी गठित कर दी गई है। धामी ने स्पष्ट किया कि किसी भी कीमत पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और परीक्षार्थियों व अभिभावकों से अपील की कि वे निश्चिंत होकर अपनी तैयारियां जारी रखें।