मजाक बन कर रह गई गुजरात में शुरू हुई प्रेम कहानी …24 घण्टे पहले हुई शादी ,देखें खबर जानें पूरा मामला 

यूपी के हमीरपुर जिले में बीते दिन एक मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से महिला द्वारा अपने प्रेमी से रचाई गई  शादी में में एक नया मोड़ सामने आया है जहाँ महिला द्वारा अपने प्रेमी से शादी किये जाने की जानकारी मिलने पर महिला का पहला पति बच्चों के साथ सरीला आ पहुंचा जिनको देख युवक के परिजनों के होश उड़ गए कि जिसे उन्होंने महज 24 घण्टे पहले मंदिर में शादी कराकर बहू बनाया है वह पहले से शादी शुदा और 4 बच्चों की माँ है वही बच्चों को रोता बिलखता देख महिला अपने पहले पति साथ चलने के लिए राजी हो गई जिसके चलते बीते 24 घंटे पहले ही दूल्हा बने युवक की प्रेम कहानी मजाक बन कर रह गई है फिलहाल आपसी समझौते के बाद महिला का पहला पति बच्चों के साथ महिला को लेकर मिर्जापुर के लिए रवाना हो गया है।

अजब गजब प्रेम कहानी ऐसे हुई शुरूआत

गुजरात के सिलवासा में एक कम्पनी में काम करने के दौरान शुरू हुई अजब गजब प्रेम कहानी में आज नया मोड़ आ गया है क्योंकि प्रेमी को पाने इतनी दूर आकर युवक से विवाह करने वाली युवक की प्रेमिका पहले से शादीशुदा और 4 बच्चों की माँ निकली है इसका खुलासा तब हुआ जब अपने बच्चों के साथ पत्नी को ढूंढता हुआ पति सरीला कस्बे आ पहुंचा जिसके बाद महज 24 घंटे पहले महिला से प्रेम विवाह करने वाले प्रेमी के परिजनों के होश उड़ गए वही महिला के बच्चे अपनी माँ को साथ ले चलने को लेकर रोने बिलखने लगे जिसके चलते महिला अपने बच्चों और पहले पति के साथ जाने को राजी हो गई जिसके बाद दोनों पक्षों ने लिखित तौर पर आपसी समझौता कर लिया है और महिला अपने बच्चों और पति के साथ मिर्जापुर के लिए रवाना हो गई है जिससे अरमानो की दुनिया मे खोये प्रेमी को झटका लगा है और 24 घंटे पहले हुई शादी लोगों के बीच मज़ाक बनकर रह गई है