रुद्रप्रयाग : हिमालयी क्षेत्रो मे लगातार मूसलाधार बारिश होने तथा मदमहेश्वर यात्रा के आधार शिविर बनातोली मे मोरखंडा नदी पर अस्थाई लकड़ी के पुल के बह जाने तथा ट्राली के स्तम्भ के खतरे की जद मे आने से प्रशासन ने द्वितीय केदार मदमहेश्वर धाम की यात्रा दो दिनो के लिए स्थगित कर दी है
मोरखंडा नदी के जल स्तर मे गिरावट आने के बाद मदमहेश्वर धाम की यात्रा दुबारा शुरू होने का अनुमान लगाया जा रहा है तथा मदमहेश्वर यात्रा के प्रथम आधार शिविर रासी मे लगभग एक दर्जन से अधिक तीर्थ यात्री मदमहेश्वर धाम की यात्रा पुन: शुरू होने का इन्तजार कर रहे ।

 
                                               
                                               
                                               
                                               
                                               
                 
                   
                   
                   
                  
More Stories
Uttarakhandnews: सीमांत गांव मिलम पहुंचे मुख्यमंत्री धामी।
उत्तराखंड में मिलावटखोरों की खैर नहीं ,200 से अधिक खाद्य नमूने जांच को भेजे गए
Dehradun News : परेड ग्राउंड में ऑटोमेटेड पार्किंग शुरू, महिलाओं के लिए फ्री सखी कैब सेवा भी लॉन्च!