प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर भाजपा विधायक का बड़ा बयान..!

देहरादून : उत्तराखंड में आई आपदा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे पर भाजपा विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री का प्रदेश की धरती पर स्वागत और अभिनंदन है। उन्होंने कहा कि आपदा की हर घड़ी में मोदी जी ने उत्तराखंड का साथ दिया है और इस बार भी राज्य के लोगों के मनोबल को बढ़ाने आएंगे।

विधायक ने बताया कि प्रधानमंत्री उत्तरकाशी समेत प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे, अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे और संभव है कि प्रभावित परिवारों से मुलाकात भी करें। दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री छोटे से प्रदेश की चिंता करते हैं और हमेशा देवभूमि के सुख-दुख में शामिल रहते हैं।