केंद्रीय विद्यालय देहरादून में युवा संसद प्रतियोगिता का शुभारंभ

देहरादून के हाथीबड़कला स्थित केंद्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय में शनिवार को आयोजित 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दीप प्रज्वलित कर किया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश के 45 केंद्रीय विद्यालयों में से चयनित आठ सर्वश्रेष्ठ टीमों ने हिस्सा लिया।

इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि युवा संसद जैसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में संवाद कौशल, नेतृत्व क्षमता और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देती हैं।

कार्यक्रम में राज्यमंत्री कैलाश पंत, उपायुक्त डॉ. सुकृति रैवानी, आयुक्त सुजीत सिंह सहायक, प्राचार्य सुशील कुमार धीमान, प्राचार्य विजय नैथानी सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।