रूड़की के चंद्रपुरी राणा चौक निवासी 18 वर्षीय दीपक रावत की हत्या उसकी नाबालिग प्रेमिका और उसके दोस्त राजा शर्मा उर्फ सुखविंदर ने की

10 अगस्त की रात को दीपक मोटरसाइकिल लेकर घर से निकला और लापता हो गया। पुलिस जांच में पता चला कि दीपक का मकतूलपुरी निवासी किशोरी के साथ प्रेम प्रसंग था, लेकिन शादी से इनकार के बाद उसने दूरी बनाई। किशोरी ने राजा शर्मा को दीपक के दबाव की शिकायत की।
राजा ने अपने दोस्तों मोहसीन और एक अन्य के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। किशोरी ने दीपक को मोदीनगर बुलाया, जहां राजा और साथियों ने गंगनहर के पास उसका गला दबाकर हत्या की और शव नहर में फेंक दिया। किशोरी और मोहसीन गिरफ्तार, राजा फरार
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करने के लिए एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल के नेतृत्व में टीम गठित की गई. पुलिस टीम ने जांच में पाया कि मृतक ने पिछले कुछ समय से शादी की बात को लेकर किशोरी से दूरी बनाना शुरू कर दिया था. हालांकि, वो किशोरी के साथ दोस्ती के दौरान कई बार संबंध भी बना चुका था. इसी बीच किशोरी की दोस्ती उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद निवासी राजा शर्मा उर्फ सुखविंदर से हो गई.
राजा शर्मा को जब युवती के प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला तो उसने लड़की के प्रेमी (मृतक) को फोन कर किशोरी से दूर रहने की चेतावनी दी. उधर, लड़की से लगातार संबंध बनाने के लिए दबाव डालने वाली बात राजा शर्मा को बताई. जिस पर राजा शर्मा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लड़के (लड़की का प्रेमी) को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया.

 
                                               
                                               
                                               
                                               
                                               
                 
                   
                   
                   
                  
More Stories
Uttarakhandnews: सीमांत गांव मिलम पहुंचे मुख्यमंत्री धामी।
उत्तराखंड में मिलावटखोरों की खैर नहीं ,200 से अधिक खाद्य नमूने जांच को भेजे गए
Dehradun News : परेड ग्राउंड में ऑटोमेटेड पार्किंग शुरू, महिलाओं के लिए फ्री सखी कैब सेवा भी लॉन्च!