उत्तराखंड में धर्मांतरण कानून पर भाजपा विधायक का बयान

देहरादून : उत्तराखंड़ के भाजपा विधायक विनोद चमोली ने कहा कि आखिर क्यों उत्तराखंड में धर्मांतरण कानून लाने की आवश्यकता पड़ी, क्यों लव जिहाद, थूक जिहाद और कालनेमि जैसे मुद्दों पर बात करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि ये सभी अपराध लगातार सामने आ रहे हैं और इन्हें रोकने के लिए कानून बनाना जरूरी हो गया है।

विधायक ने कहा कि अगर सीएसआईआर लागू हो जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा और लंबे समय से यहां रह रहे लोग ही मतदान का अधिकार पाएंगे। उन्होंने साफ कहा कि प्रदेश को बचाने के लिए सख्त कानून बनाना अब बेहद आवश्यक है।