उत्तराखंड खबर : मुख्यमंत्री धामी की नई पहल, अब जनता से होगा सीधा संवाद

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अब “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत सीधे जनता के बीच पहुंचेंगे। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री धामी का उद्देश्य है कि राज्य के दूरस्थ और शहरी इलाकों में जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को जमीनी स्तर पर समझा जाए।

इसके तहत मुख्यमंत्री प्रत्येक जनपद के किसी न किसी गांव में 24 घंटे का प्रवास करेंगे, जहां वे लोगों से मिलकर उनकी परेशानियों को सुनेंगे और समाधान की दिशा में ठोस पहल करेंगे। चौहान ने कहा कि यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री धामी की उस सोच को दर्शाता है, जिसमें आम जन की सहभागिता से प्रदेश के सर्वांगीण विकास का लक्ष्य रखा गया है।