उत्तराखंड के 3 जिलों में 12 अगस्त को बंद रहेंगे स्कूल

उत्तराखंड : मौसम विभाग के पूर्वानुमान को सही साबित करते हुए उत्तराखण्ड के अधिकांश हिस्सों में बीती रात से ही मेघ जमकर बरस रहें हैं। भारी बारिश से जहां नदी नाले उफान पर आने भूस्खलन के कारण सड़क पर मलवा आने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है वहीं शासन प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है।

इसी बीच मौसम विभाग, देहरादून द्वारा जारी भारी वर्षा की संभावना के दृष्टिगत कल मंगलवार अर्थात 12 अगस्त को जनपद रुद्रप्रयाग, पौड़ी गढ़वाल और नैनीताल में कक्षा 1 से 12 तक के समस्त स्कूलों के साथ साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।