पौड़ी की अंकिता ध्यानी ने इस्राइल (जेरूसलम) में आयोजित ग्रैंड स्लैम एथलेटिक्स मीट में स्वर्ण पदक हासिल किया है, साथ ही महिलाओं की शाखा में 2000 मीटर स्टीपलचेज में भारतीय राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

- इस शानदार उपलब्धि का समय 14 अगस्त 2025 को हुआ, जब उन्होंने 6:13.92 मिनट का समय बनाकर रजत पदक विजेता पारुल चौधरी (6:14.38) का रिकॉर्ड तोड़कर स्वर्ण पदक जीता ।
- रिपोर्टों के अनुसार यह ग्रैंड स्लैम जेरूसलम एथलेटिक्स मीट, वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर (श्रेणी: सिल्वर, B) का हिस्सा था, जहाँ अंकिता ने इस्राइल की एडवा कोहेन (6:15.20) और डेनमार्क की जूलियन ह्विड (6:17.80) को पीछे छोड़ा
इस उपलब्धि से अंकिता की विश्व रैंकिंग और पोषण दोनों में स्पष्ट बढ़त होगी। विशेषकर, यह जीत उन्हें आगामी विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (3000 मीटर स्टीपलचेज) के लिए क्वालीफाई करने में महत्वपूर्ण योगदान देगी  

 
                                               
                                               
                                               
                                               
                                               
                 
                   
                   
                   
                  
More Stories
Uttarakhandnews: सीमांत गांव मिलम पहुंचे मुख्यमंत्री धामी।
उत्तराखंड में मिलावटखोरों की खैर नहीं ,200 से अधिक खाद्य नमूने जांच को भेजे गए
Dehradun News : परेड ग्राउंड में ऑटोमेटेड पार्किंग शुरू, महिलाओं के लिए फ्री सखी कैब सेवा भी लॉन्च!